आगजनी में लगभग एक लाख पचास हजार का हुआ नुकसान
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। सैन्ज घाटी के शानशर पचायात छतरा दला के निरज कुमार पुत्र फते चन्द के आचानक घर मे आग लगने के कारण स्कूल व गाव वालो के सहयोग से आग को कावू किया गया जिसमे साल भर का राशन, कपडे व वर्तन और अन्या वस्तु नष्ट हुए। इस आगजनी घटना में लगभग एक लाख पचास हजार का नुक्सान हुआ है।
सैन्ज घाटी के शानशर पचायात छतरा दला में एक मकान जला
