तूफान मेल न्यूज, शिमला।।
सीमेंट फैक्ट्री बरमाना व दाड़लाघाट एवं ट्रक यूनियन बरमाना – दारलाघट के बीच उपजे किराए को लेकर विवाद को सीएम की मध्यस्था से सुलझाने के लिए इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन चंद शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हार्दिक आभार व्यक्त किया है व कहा है कि यह कामगारों, ट्रांसपोर्टरों , मज़दूरों के हक में लिया गया बेहतरीन फैसला है । महिम्न चन्द्र शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले इंटक इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में सकारात्मक पहल कर चुकी है व इंटक ने खूब जोर शोर से अपना पक्ष मुख्यमंत्री के समक्ष रख था । इसके उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पर गहन चर्चा की थी अब जबकि यह विवाद सुलझ गया है , यह गर्व की बात है। यह मजदूरों एवं ट्रांसपोर्ट, कामगार से जुड़े हजारों परिवारों के लिए खुशखबरी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की अध्यक्षता में प्रत्येक वर्ग के उत्थान का कार्य कर रही है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इंटक कारखानों से जुड़े हर वर्ग के उत्थान व हितों की रक्षा के लिए कदम उठाती आयी है ब भविष्य में भी दमनकारी ताकतों का डट कर मुकाबला करेगी। उन्होंने धरने पर बैठे इंटक के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है
सीमेंट फैक्टरी- ट्रांसपोर्टर वीवाद सुलझने पर इंटक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को दिया श्रेय
