सुख की सरकार में दुःखी दिखी प्रतिभा सिंह

सुख की सरकार में सांसद प्रतिभा सिंह दुःखी नजर आई और इस दुःख का ठीकरा विंटर कार्निवाल कमेटी के सर फटा। दरअसल प्रतिभा सिंह मनाली विंटर कार्निवाल की व्यवस्था से नाराज थी। एक तो कार्निवाल कमेटी ने सांसद प्रतिभा को निमंत्रण तक नहीं भेजा। दूसरा विंटर कार्निवाल के अवसर पर निष्काषित कांग्रेसी मंच पर विराजमान थे और ओहदेदार मंच से बाहर। जिस कारण प्रतिभा सिंह का गुब्बार विंटर कार्निवाल कमेटी पर फुट पड़ा। प्रतिभा सिंह यहां दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी और इस दौरान प्रतिभा ने यह गुस्सा डीसी कुल्लू पर उतारा। डीसी ने यहां तक कह डाला कि इस पूरे प्रकरण का कारण बताओ अन्यथा संसद से विशेषाधिकार नोटिस निकाला जाएगा। इसके बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में भी प्रतिभा ने इस विषय पर नाराजगी जताई। गौर रहे कि विंटर कार्निवाल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया और मंच पर निष्काषित नेता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह डीसी की ड्यूटी थी कि सांसद को निमंत्रण पत्र भेजे।