तूफान मेल न्यूज, लाहुल-स्पीति। मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक स्थानीय 44 वाहनों तथा टाटा सूमो जंजीरों के साथ के लिए बहाल कर दिया गया है। जबकि दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए अभी भी बंद है। उधर पांगी किलाड़- राजमार्ग (SH-26) हिमस्खलन होने के कारण बंद पड़ा हुआ है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा तक बंद है तथा सुमदो से लोसर 4*4 वाहनों के लिए खुला है। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है की बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें और संवेदनशील जगह पर न जाएं।
मनाली-लेह राष्ट्रीय मार्ग दारचा तक 4*4 वाहनों के लिए बहाल ,पांगी-किलाड़ मार्ग हिम स्खलन के कारण अवरुद्ध
