ग्राम पंचायत जरडभुटठी कलोनी में सीएफएल कैंप का आयोजन 


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

 तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। जरडभुटठी  कलोनी चेयरमैन  सत्य प्रकाश ठाकुर भुटटीको शॉल, जीएम मनीराम व जीएम कृष्ण देव की अध्यक्षता में सीएफएल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 60 लोगों ने भाग लिया। 

 वित्तीय साक्षरता केंद्र नग्गर में सीएफएल मुख्य समन्वयक धनवंती व खंड  समन्वयक  अंजली शर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा  योजनाओं के बारे जानकारी दी व जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम,बीमा गांव के बारे व आँनलाईन लेनदेन व बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इसके अलावा ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!