तूफान मेल न्यूज़ , कुल्लू। तमिलनाडु के चेन्नई में चल रही राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर और कैडिट प्रतियोगिता में कुल्लू के शिवांग ने ब्रोंज मैडल झटक कर प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया ।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित सेऊबाग से संबंध रखने वाले शिवांग पठानियां ने 50 किलो भार वर्ग में ब्रोंज मेडल हासिल किया। सेमी फाइनल बाउट दिल्ली के इंडिया रिप्रेजेंट खिलाड़ी के साथ 15 मिनट तक चली अंत में शिवांग सेमी फाइनल बाउट हार गए लेकिन रैपिचेज बाउट में राजस्थान के खिलाड़ी को हराकर शिवांग पठानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । संघ के प्रधान प्रताप वर्मा व महासचिव रमेश चौहान ने शिवांग पठानिया को बधाई दी । उन्होंने कहा कि आने वाले चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल प्राप्त करने वाले शिवानिया को 10 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी। शिवांग के कोच कुलदीप ने भी इन्हे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। कुल्लू के शिवांग पठानियां ऊना के हॉस्टल में जुडो के गुर हासिल किए और सलेक्शन के उपरांत राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप भाग लेने के लिए चेन्नई गए । वहीं एलएमएस स्कूल कलैहली के काव्यांश शर्मा सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चेन्नई गए हैं । काव्यांश के कोच रणवीर ठाकुर का कहना है कि यह होनहार बच्चे हिमाचल सहित कुल्लू का नाम रोशन करने के लिए खूब पसीना बहाएंगे।