तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह रविवार व सोमवार को कुल्लू दौरे पर रहेगी। रविवार सात बजे प्रतिभा सिंह कुल्लू पहुंचेगी और इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता एवं धर्मवीर धामी के सपुत्र रोहित वत्स धामी के घर पहुंचेगी। यहां पर कांग्रेसी एवं खासकर होलीलाज लॉबी के लोग प्रतिभा सिंह का भव्य स्वागत करेंगें। यहां प्रतिभा के सम्मान में जहां होली संध्या का आयोजन रखा है वहीं कुल्वी धाम के चटकारे भी लगेंगे। इसके बाद सोमवार को प्रतिभा सिंह जिला परिषद भवन में दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेगी और उसके बाद देव सदन में कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में भाग लेंगी। रात्रि को सांसद मंडी शिवरात्रि की सांस्कृतिक संध्या में भाग लेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज और कल कुल्लू में
