तूफान मेल न्यूज, निरमंड। जिला कुल्लू के निरमण्ड थाना के अंतर्गत नित्थर (खोगवा) क्षेत्र में रविवार दोपहर एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार एक मारुति कार नंबर एचआर 51 पी-2872 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे 350 मीटर डांक में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में दो व्यक्ति निखिल ठाकुर (17 बर्ष) पुत्र किशोरी लाल निवासी शमोह डाकहर शारवी व जितेंद्र कुमार (23 बर्ष) पुत्र ख्याला राम निवासी सराहर डाकघर दुराह तहसील निरमंड सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। मौका पर यह जानकारी मिली है कि उपरोक्त कार को जितेंद्र कुमार चला रहा था। आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
निरमंड में 350 मीटर नीचे लुढ़की कार दो युवकों की मौत
