विश्व स्की चैंपियन शिप में स्की खिलाड़ी आंचल ठाकुर दिखा रही है दम

Spread the love

फ्रांस के मेरिबेल में हो रही है चैंपियनशिप
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। स्की खिलाड़ी मनाली की आंचल ठाकुर विश्व स्की चैंपियनशिप में खूब पसीना बहा रही है। आंचल आजकल फ्रांस के मेरिबेल में आयोजित विश्व स्की चैंपियनशिप में भाग लेने गई हुई है।

अभी तक आंचल सलालम रेस में भाग ले चुकी है और 114 खिलाड़ियों में आंचल का 91स्टार्ट था। प्रथम रन में आंचल की पोजिशन 71 रही। जबकि यूएसए की मखिला शिफ़्री गोल्ड मेडल जीत चुकी है। गौर रहे कि आंचल ठाकुर इससे पहले स्की में इतिहास रच चुकी है। 4 साल पहले भी तुर्की में भारतीय तिरंगा तिरंगा लहरा चुकी है। मोंटेनेग्रो के कोलासिन में आयोजित हुई स्कीइंग चैंपियनशिप में भारत की स्की एथलीट आंचस ठाकुर ने लोहा मनवाया है। अल्पाइन स्की प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा वे भारत की पहली ऐसी स्की एथलीट है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर दो पदक अपने नाम किए थे । इससे पहले मनाली की आंचल ठाकुर ने साल 2018 में भी तुर्की में स्कीइंग की इंटरनेशनल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। मनाली की आंचल ठाकुर के पिता रोशन ठाकुर ने बताया कि, उनकी बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम चमकाया है और इस प्रतियोगिता में भी खरा उतरने की आशा है। आंचल ठाकुर का जन्म 28 अगस्त 1996 को मनाली में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!