तूफान मेल न्यूज कुल्लू। एसपी साक्षी वर्मा का पंजा बेहद खतरनाक है। चरस माफिया व सिंथेटिक ड्रग्स माफिया ने सिर्फ यह सुना था कि साक्षी नाम है ड्रग्ज किल्लर। अब ड्रग्ज किल्लर देवभूमि कुल्लू में पहुंच चुकी है।

एसपी ने ड्रग्ज के धरातल के रूट्स पहचाना शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में परचून सप्लायरों तक एसपी साक्षी वर्मा का पंजा पहुंच चुका है। सूत्रों के अनुसार ड्रग्ज किल्लर साक्षी ने योजना बनाई है कि सिंथेटिक ड्रग्ज व मादक द्रव्यों की जड़ तक पहले पहुंचे। यदि जड़ उखड़ गई तो पेड़ का फलना-फूलना नामुमकिन है। इसी तर्ज पर अब अभियान शुरू हो गया है और जड़ को उखाड़ने का मतलब यह है कि धरातल पर कौन है ऐसा सन्दिग्ध जो परचून कार्य कर समाज को दूषित कर रहा है और माफिया को शरण दे रहा है। इसी कड़ी में आज
सदर थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनोज कुमार पुत्र नाजर मसीहा निवासी वार्ड नंबर 7 शीशा माटी बिहाल, डाकघर ढालपुर तहसील व जिला कुल्लू उम्र 54 साल के कब्जे से 52 ग्राम चरस बरामद किया है। उपरोक्त आरोपी नव युवकों को अल्प मात्रा में चरस बेचने का अवैध धंधा करता था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आगामी अन्वेषण जारी है। लिहाजा मादक द्रव्यों की जड़ तक साक्षी का पंजा पहुंच चुका है और एसपी ने जो वादा किया है कि देवभूमि में यह सब नही चलेगा उसकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।