तूफान मेल न्यूज, सैंज।
जिला कुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत देवगढ़ गोही के जोथन जंगल मे भयानक आग ने तबाही मचाई है। बताया जा रहा है कि आग लगाने में कुछ शरारती तत्वों का हाथ है जिन्होंने शराब पीकर इस घटना को अंजाम दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसात कुछ लोग पहले सड़क में बैठकर शराब पी रहे थे और बाद में घर जाते हुए जगह-जगह आग लगा रहे थे। यह सारी बातें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। उधर स्थानीय लोगों ने इस तरह के लोगों पर कार्रवाई करने की आबाज उठाई है।