कुल्लू के 15 मील पुल से व्यक्ति के गिरने से से हुई मौत

Spread the love

मृतक का शव किया बरामद, मृतक  रायस न का एक टैक्सी चालक था 

तूफान मेल न्यूज, पतलीकुहल

जिला कुल्लू के 15 मील पुल से एक व्यक्ति के गिरने से मौत का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के बेंची (रायसन) निवासी चुनी लाल उम्र 36 वर्ष सुपुत्र ख़ूबराम  जो एक टैक्सी ड्राइवर था, पुल से नीचे गिर गया मृतक का शव बरामद कर लिया गया है । सवारी छोड़ने पतलीकूहल आया था मृत पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात मृतक चुनी लाल अपनी गाड़ी एचपी 01 के 8316 को लेकर सवारियां छोड़ने पतलीकूहल गया था । सवारियों में अरविंद, मनोज व उत्तम थे । अरविंद व उत्तम मनोज को वोल्वो बस में बैठाने के लिए साथ आए थे जिन्हे टैक्सी ने वापिस मनसारी (हरिपुर) छोड़ना था । मनोज को वोल्वो बस में बिठाने के बाद वापसी पर मृतक 15 मील पुल पर  कोई चीज फेंकने के लिए पुल पर गया मगर वह खुद भी अचानक नदी में गिर गया । अरविंद ने दी पुलिस को सूचना जब वह काफी देर तक गाड़ी में वापिस नहीं आया तो गाड़ी में बैठे अरविंद व उत्तम ने उस को काफी तलाश किया मगर वह नहीं मिला । तो उन्होंने पुलिस को इस की सूचना दी, पतलीकूहल थाने की टीम रात भर भारी बारिश में उस की तलाश नदी किनारे करती रही मगर वह नहीं मिला । इस दौरान चुनी के पिता व पत्नी भी पहुंचे गए थे । रात भर चला रेस्क्यू पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड सहित पुलिस के जवान व मृतक के परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की मगर खराब मौसम के कारण उन्हें कोई सुराग नहीं मिला  । ब्यास में मिली डेड बॉडी शनिवार सुबह उस की डेड बॉडी पुल से नीचे कुछ दूरी पर ब्यास नदी के किनारे मिली । थाना प्रभारी पतलीकूहल राजीव लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है और आगामी पुलिस कारवाई अमल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!