Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
46वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से सफलतापुर्वक सम्पन्न हुआ | इस त्रिदिवसीय उत्सव का आयोजन कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र में तथा देवसदन कुल्लू में किया गया | इस उत्सव के समापन समारोह में लोक गीत विधा ब्रह्मर्षि शिक्षा निकेतन रघुनाथपुर, शहीद श्री बालकृष्ण रा. आदर्श (छात्र) व.मा.पा. ढालपुर कुल्लू, कुल्लू वैली स्कूल रामशिला, मैक्स इन्टरनेशनल स्कूल जिया, नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड कुल्लू, व साईं स्टार व.मा.पा. ढालपुर कुल्लू, फिल्म गीत विधा में ब्रह्मर्षि शिक्षा निकेतन रघुनाथपुर, कुल्लू वैली स्कूल रामशिला, मैक्स इन्टरनेशनल स्कूल जिया, नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड कुल्लू, साईं स्टार व.मा.पा. ढालपुर कुल्लू व ट्रिनिटी स्कूल मौहल, लोकनृत्य विधा में राजकीय कन्या व.मा.पा. सुल्तानपुर कुल्लू, भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर कुल्लू व साईं स्टार व.मा.पा. ढालपुर कुल्लू, समूहनृत्य विधा में अकादमिक हिल्स पब्लिक स्कूल वर्कशॉप शमशी, ज्ञान गंगा व.मा.पा. कलेहली, कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ़ एजुकेशन बाशिंग, मैक्स वर्ल्ड स्कूल बजौरा व सैमरॉक कॉन्वेंट स्कूल ढालपुर ने अपनी-अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया | इसके साथ ही प्रिंसेस सूत्रधार के फाइनल राउंड में पहुंची 15 प्रतिभागियों ने भी में रैम्प वाक किया | 46वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के समापन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्यातिथि तथा इनके साथ भाविक ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की | संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन द्वारा मुख्यातिथि को कुल्लवी परम्परा अनुसार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा इनके साथ आय अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया | इस मौके पर सूत्रधार कला संगम द्वारा प्रयास फाउंडेशन भुंतर द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों को विशेष बल प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सुशोभित किया | इस सम्पूर्ण कार्य्रकम का मंच संचालन संस्था के विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम तथा सिमरन भारद्वाज द्वारा बखूबी निभाया गया | इस अवसर पर संस्था के कलाकरों अर्पिता, पायल, ट्विंकल व प्रदीप कपूर ने भी अपनी गायकी से समां बांधा तथा साथ ही मुख्यातिथि व इनके साथ पधारे गणमान्य व्यक्तियों ने भी मंच पर नाटी डालकर कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया | तत्पश्चात तीन दिन से चल रहे उत्सव में हो रही 6 अलग-अलग विधाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का परिणाम भी घोषित किया गया | गौरतलब है कि इस त्रिदिवसीय उत्सव में 28 निजी व सरकारी विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | जिसमें से लोक गीत विधा में तृतीय स्थान हितेशिका (रा. कन्या व.मा.पा. सुल्तानपुर) व वंशिका (भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर), द्वितीय स्थान माधव वैद्य (कैंब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल मौहल) व प्रथम स्थान हिमांश (डेल्ही पब्लिक स्कूल मनाली), फिल्म गीत विधा में तृतीय स्थान चारिसा (कुल्लू वैली स्कूल रामशिला) व वंशिका ठाकुर (भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर), द्वितीय स्थान चमन (नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड) व प्रथम स्थान ईशा (रा. कन्या व.मा.पा. सुल्तानपुर), लघु नाटक विधा में तृतीय स्थान साईं स्टार व.मा.पा. ढालपुर व कैंब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल मौहल, द्वितीय स्थान मैक्स इन्टरनेशनल स्कूल जिया व प्रथम स्थान भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर, समूह नृत्य विधा में तृतीय स्थान ट्रिनिटी स्कूल मौहल व कुल्लू वैली स्कूल रामशिला, द्वितीय स्थान साईं स्टार व.मा.पा. ढालपुर व प्रथम भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर, लोक नृत्य विधा में तृतीय स्थान डेल्ही पब्लिक स्कूल मनाली व शहीद श्री बालकृष्ण रा. आदर्श (छात्र) व.मा.पा. ढालपुर, द्वितीय स्थान साईं स्टार व.मा.पा. ढालपुर व प्रथम स्थान भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर ने प्राप्त किया | प्रिंसेस सूत्रधार में द्वितीय रनरअप डडेन भूटिया (डी.ए.वी. मौहल), प्रथम रनरअप अरिश्मा नलवा (भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर) रही तथा प्रिंसेस सूत्रधार 2023 का ख़िताब कृतिका (भारत भारती व.मा.पा. ढालपुर) को मिला | इन सभी विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्यातिथि पंकज परमार के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया | इस उत्सव में निर्णायक मण्डल में प्रथम निर्णायक के रूप में चन्द्रमोहन कपूर जोकि प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ से संगीत भास्कर पिछले पांच दशक से अधिक से कुल्लू की लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में निरंतर रूप से सक्रिय है, द्वितीय निर्णायक के रूप में राजेन्द्र प्रसाद शर्मा जोकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू से राजनीतिक शास्त्र के प्रध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं शिमला आकाशवाणी से इनके बहुत से नाटक प्रसारित हुए है और मंच प्रस्तोता के रूप में वर्षों तक सक्रिय रहे हैं तथा तृतीय निर्णायक के रूप में राजेश शर्मा राजा जोकि एक ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने कुल्लू से अपना सफ़र शुरू कर बॉलीवुड में अपना एक मुकाम हासिल किया है ने अपनी भूमिका निभाई | इस 46वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव को सफल बनाने हेतु सूत्रधार कला संगम के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, आम सदस्यों सहित साउंड इजीनियर, वीडियोग्राफर, लेड वाल व टेंट हाउस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपना-अपना कार्यभार बखूबी निभाया गया |