तूफान मेल न्यूज डेस्क। जिला चंबा के भांदल क्षेत्र में घटित मनोहर युवक निर्मम हत्याकांड के बाद आज मुख्य आरोपी के मकान जलाने व उतपन्न हुए विवाद के बाद चंबा जिला में धारा 144 लागू की गई है। यही नहीं चंबा पुलिस छावनी में तबदील हो चुका है और धर्मशाला से अतिरिक्त पुलिस बटालियनें बुलाई गई है। उधर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु ने आज हिमाचल में माहौल सौहार्दपूर्ण रहे और कानून व्यवस्था बनी रहे को लेकर सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुयली बैठक की है और उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

वहीं सलूणी सहित पूरे चंबा में मामले से जुड़े उग्र हो रहे हालातों पर नियंत्रण पाया जा रहा है।
सलूणी के मुख्यालय सहित किहार, संघणी व थरोली गांव में प्रदर्शनकारियों द्वारा तैनात जिला के पुलिस बल से धक्कामुक्की व पुलिस बैरिकेट्स तोड़ने के प्रयासों को देखते पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव की मांग पर उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने धारा 144 लागू कर दी है। प्रदर्शनकारियों ने जहां पुलिस से धक्कामुकी की वहीं आरोपी परिवार के घर को भी जला डाला। गौर रहे कि इस मामले में सबूतों के आधार पर अभी तक आईपीसी की धारा 302 के तहत बशीर, मुसाफिर व फरिदा को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि दो नावालिग लड़कियों को भी नियमानुसार हिरासत में लिया गया है। आज गुरुवार को स्थानीय व अन्य संगठनों के लोगों ने न्याय की आड़ में धरना-प्रदर्शन करने सहित पुलिस से जहां धक्का मुक्की की वहीं आरोपी परिवार का घर भी जला दिया गया। जिसके चलते क्षेत्र में तनाव है और कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसको देखते हुए धारा 144 लागू की गई और क्षेत्र को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है।