तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,
सड़क सुरक्षा दिवस पर कुल्लू में एनसीसी एयर विंग व रोड़ सेफ्टी क्लब ने जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर आरटीओ कुल्लू भंडारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एनसीसी एयर विंग व रोड़ सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा को लेकर नारेबाजी की। इस अवसर पर आरटीओ कुल्लू ने कहा कि आजकल रोड़ सेफ्टी सप्ताह चला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के दौरान जहां आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया वहीं इस सप्ताह भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता,डिवेट आदि का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त रोड़ सेफ्टी स्टेक होल्डरों को जागरूक किया जाएगा कि किस तरह से सेफ्टी करनी है और किस ढंग से सड़क पर वाहन चलाने है। उन्होंने कहा कि नए चालकों व जो लोग अभी अभी लाइसेंस बना रहे हैं उनको भी रोड़ सेफ्टी के बारे जागरूक किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ प्रोफेसर ज्योति,प्रोफेसर निश्चित व प्रोफेसर अजय आदि ने भाग लिया।