तुफान मेल न्यूज, मनाली
देखें वीडियो,,,,,,
https://youtube.com/shorts/aTyhRInZq9w?si=r8gM5Y2xCUv4JyFN
हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से बर्फ हटा दिया गया है। इससे पर्यटकों को अब अटल टनल का दीदार करने का मौका मिलेगा। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि मनाली प्रशासन, पुलिस, बिजली विभाग और अन्य विभागों ने विपरीत परिस्थितियों में भी सहारानीय कार्य किया है।

गौड़ ने कहा कि मनाली सहित घाटी के लोगों और सैलानियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी गई। उन्होंने बताया कि बीआरओ ने रोहतांग टनल से बर्फ हटाकर सहारानीय कार्य किया है। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया है।

गौड़ ने कहा कि विंटर कार्निवाल 2026 में मुख्यमंत्री द्वारा सभी विभागों की सहारानीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह स्वयं मनाली में बैठकर कार्य का लगातार जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मनाली वासियों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस विश्वास को पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।
गौड़ ने बताया कि मनाली के सफाई कर्मियों ने भी भीष्म परिस्थितियों के बावजूद भी मनाली और टीडीसी के तहत आने वाले क्षेत्रों में सहारानीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मनाली के पर्यटन व्यवसायियों को भी इस स्थिति में लाभ होगा, क्योंकि अब पर्यटकों को अटल टनल का दीदार करने का मौका मिलेगा।