तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। विद्युत व्यवस्था के बाद अब कुल्लू शहर में पेयजल किल्लत बढ़ गई है। भारी बारिश के बाद गुरुवार रात से ही पेयजल व्यवस्था ठप पड़ी है और अभी तक कोई पता नहीं है कि पानी कब आएगा। कुल्लू शहर में विधुत व्यवस्था 18 घण्टों बाद वेशक दरुस्त कर दी लेकिन पीने का पानी कब आएगा इसका कोई पता नहीं है।

हैरानी तो इस बात की है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई भी बुलेटिन जारी नहीं किया गया कि पानी की स्थिति क्या है। यही नहीं आम जनता को भी पता नहीं चल पा रहा है कि पीने के पानी की सप्लाई कब बहाल होगी। जिस कारण शहर के लोगों में विभाग व प्रशासन के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है। गौर रहे कि कुल्लू में भारी बारिश ने सभी विभागों व प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।

सारी व्यवस्था 18 घण्टे की बारिश ने तहस नहस कर रख दी है। कुल्लू शहर के सभी 11 वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत से लोग परेशान है। लोग पीने के लिए तो बोतल बंद पानी बाजार से ला रहे हैं लेकिन शौचालय आदि व नहाने धोने की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर वाहनों में पानी ढोते लोग देखे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र पेयजल को बहाल किया जाए और कम से कम जानकारी तो उपलब्ध करवाई जाए कि कब तक पेयजल आपूर्ति बहाल होगी।