तूफान मेल,न्यूज,कुल्लू। कुल्लू के पाहनाला में फट्टे बादल में दो ट्राउट फिश फार्म भी तबाह हो गए हैं जिसमें 25 हजार से अधिक ट्राउट फिशें भी बह गई है और उत्पादकों का भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्राउट फार्म के पांच रेस वे पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं जिसमें 25 हजार से अधिक मछलियां थी। इसके अलावा इन फिश फार्म को आने वाली कुहलों की दीवारें भी टूट गई है।

जबकि अन्य फिश फार्म के रेस वे में सिल्ट भर गई है। फिश फार्म संचालक शक्ति सिंह ने बताया कि उनका भारी नुकसान हुआ है और दो संचालकों के फिश फार्म तबाह हुए हैं। गौर रहे कि शुक्रवार को कुल्लू के पाहनाला में बादल फटने से तबाही मची। जिसमें कई वाहन,जमीन,घराट, व फिश फार्म बह गए हैं।

यह घटना बड़ी भयानक रही है और भारी बारिश के बीच तबाही हुई है। सनद रहे कि पाहनाला में बादल फटने से नाले में भारी बाढ़ आ गई थी,जिससे लिंगर-बंसू सड़क और आठ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। घटना में किसी की जान नहीं गई है। दोपहर बाद पाहनाला की पहाड़ी पर बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई,

जिससे नाले में भारी मात्रा में मलबे के पानी आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।लिंगर बंसू सड़क के तहत पार्किंग में पार्क की गई आठ गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। हालांकि गाड़ियां अधिक दूर तक बहते हुए नहीं गईं, लेकिन उन्हें क्षति पहुंची। शिल्हीराजगिरी पंचायत के प्रधान डोले राम मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने कहा कि बादल फटने की घटना हुई है और इसमें भारी नुकसान हुआ है।