तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
पाहनाला में बादल फटने से नाले में भारी बाढ़ आ गई, जिससे लिंगर-बंसू सड़क और आठ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। घटना में किसी की जान नहीं गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद पाहनाला की पहाड़ी पर बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई, जिससे नाले में भारी मात्रा में मलबे के पानी आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

लिंगर बंसू सड़क के तहत पार्किंग में पार्क की गई आठ गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। हालांकि गाड़ियां अधिक दूर तक बहते हुए नहीं गईं, लेकिन उन्हें क्षति पहुंची। शिल्हीराजगिरी पंचायत के प्रधान डोले राम मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने कहा कि बादल फटने की घटना हुई है।