तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। भारी बारिश से जहां कुल्लू शहर जलमग्न हो गया है वहीं फरवरी की बारिश ने ही जिला प्रशासन व विधुत विभाग की पोल खोल दी है। गुरुवार रात्रि से बारिश के बीच कुल्लू अंधेरे में डूब गया है। हालांकि जिला प्रशासन विधुत बहाल करने के दावे करता रहा लेकिन यह दावे खोखले ही साबित होते गए। जिस कारण जनता में भारी आक्रोश नजर आता रहा और शहर की जनता प्रशासन को कोसती नजर आई। हालांकि कुछ प्रशासनिक मुखवर प्रशासन की गलती पर लीपापोती करते नजर आए लेकिन जनता की नजर में सब सामने आता रहा।

जनता का आरोप है कि प्रशासन की आपदा के लिए कोई तैयारी नहीं है। उधर जिला प्रशासन ने कहा है किजिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण बहुत सी जगह पर बिजली विभाग के जो फीडर बंद हो गए थे उनको लगभग चालू कर दिया गया है और कुछ को अभी चालू किया जा रहा है I जिसमें कल्लू के तीनों फीडरों में से 2 रात को 12 और 1:00 बजे के बीच बंद हो गए थे। उसके बाद तीसरे फीडर से कुल्लू शहर को विद्युत् आपूर्ति की गयी थी I लेकिन सुबह तीसरा सुबह 5:00 बजे के करीब वो भी बंद हो गया था I अब सब जगह चालू कर दिया गया है जिससे पूरे शहर में विद्युत् आपूर्ति बहाल कर दी गयी है I कुल्लू में हर जगह पर बिजली पहुंच चुकी है I मनाली उपमंडल में हर जगह बिजली नहीं है और ना ही वहां पर जिओ का नेटवर्क है। वॉल्वो बस स्टैंड के ऊपर बर्फबारी के चलते गाड़ियां फिसल रही हैं जिसके कारण विद्युत् आपूर्ति बहाल करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I भुंतर में बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से चल रही है I बंजार उपमंडल में भी मेन फीडर से विद्युत् आपूर्ति हो रही है लेकिन बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं है I आनी में 436 जो टोटल ट्रांसफार्मर से उनमें से अधिकतर चल रहे हैं लेकिन 26 ट्रांसफार्मर अभी बंद है जिन्हें जल्दी चालू कर दिया जाएगा I निरमंड में सब ट्रांसफार्मर ठीक काम कर रहे हैं, हर जगह बिजली चली हुई है I मणिकरण में 114 ट्रांसफार्मर जो कि कल बंद हो गए थे लेकिन फिलहाल 40 ट्रांसफार्मर को रिस्टोर कर दिया गया है I