तूफान मेल न्यूज ,केलांग
स्नो फेस्टिवल में महिलाओं के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं की घोषणा की गई है। इन प्रतियोगिताओं में बुनाई, मेहंदी और मटका फोड़ शामिल थे। बुनाई प्रतियोगिता में थोरंग गांव की रिंगजिन आगमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर खंगसर गांव की विमला देवी रही।

मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सुचेता और सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और डॉक्टर शबनम व फूलां देवी द्वितीय स्थान पर रही।

मटका फोड़ प्रतियोगिता में कुल 17 महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें पुरद गांव की विमला देवी ने विजेता का खिताब जीता, जबकि तांजिम उपविजेता रही।

