तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,,,
कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को फर्जी पुलिस अफसरों से सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ नशेड़ी व्यक्ति पुलिस अफसर बनकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। ये लोग बुजुर्गों और नेपाली मजदूरों को अपना निशाना बना रहे हैं और तलाशी के बहाने लूटपाट कर रहे हैं।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की तलाशी लेने की कोशिश करे, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाने में दर्ज कराएं। कुल्लू पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी गई है।