तूफान मेल न्यूज ,शिमला
शिमला के संजौली इलाके में स्थित कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मंडी जिले के बल्दवाड़ा निवासी 24 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह ढली पुलिस थाने को सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास एक युवक बेहोश पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटनास्थल से पुलिस को शराब और अन्य नशीली सामग्री मिली है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने नशा किया था या नहीं।पुलिस ने शव को जांच के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।