यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज, आनी
आनी क्षेत्र के अधिष्ठाता एवं गढ़पति शमशरी महादेव मंदिर परिसर में कारदार संतोष कुमार को अध्यक्षता में आम बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें कमेटी के सदस्य, 13 सियाने, 18 भागी ,चार गढ़ के आमजन सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे ।

बैठक में मंदिर के निर्माण समेत विकास कार्यों व अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और कारदार समेत कमेटी के सदस्यों, सियानों और आम जनता ने अपने अपने विचार रखें ।
इस दौरान देवता से जुड़े कार्यों,मंदिर निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल जवाब हुए ।

बैठक में नई कमेटी बनाने पर भी सहमति बनी जिसका निर्माण से पूर्व पहले एक संविधान कमेटी का गठन किया गया और 23 फरवरी को अगली बैठक करवाने को लेकर निर्णय हुआ जिसमें कमेटी के निर्माण को लेकर भी आगामी रणनीति बनाई जाएगी ।और पूर्व की कमेटी को निरस्त करके अगली नई कमेटी का का निर्माण किया जाएगा।
बरहाल,ड्राफ्ट कमेटी बनाई है जिसमें राम लाल आजाद को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया । जबकि संतोष ठाकुर,ख्याले राम शर्मा ,बेली राम शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सदस्यों 13 सियानो समेत अन्य दर्जनों सदस्य शामिल किए गए ।