तूफान मेल न्यूज,कुल्लू स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने बैठक की अध्यक्षता की और स्वच्छता को समाज की सामूहिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करने और सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव पर जोर दिया।

बैठक में यह भी बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग की निधि से प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट शेड बनाए जाएंगे और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जाएगी। यह कदम कचरा निस्तारण को प्रभावी बनाने में मदद करेंगे।
