आनी के कमांद में आपदा से निपटने का दिया प्रशिक्षण

Spread the love

यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज, आनी

आनी खंड की सभी पंचायतों में आपदा बारे जानकारी दी जा रही है रविवार को आनी खंड की ग्राम पंचायत कमाद् के अंतर्गत ग्रामीणों को आपदा प्रशिक्षण दिया गया। ज़िला कुल्लू के 14 दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के तीसरे दिन आज एनडीआरएफ़ की टीम 14(O) के टीम कमाण्डर तेज सिंह चौहान और सहयोगी रेस्क्यूअर्स ने कम्युनिटी जागरूकता अभियान के तहत कमांद/ कोफ़ारीधार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे इस इलाक़े के ज़िला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर , ग्राम पंचायत कमांद की प्रधान रीमा ठाकुर और ग्राम पंचायत कोहिला की प्रधान ने 66 ग्रामीणों के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ़ की टीम ने बड़ी ही बारीकी से निम्नलिखित विषयों के बारे में जानकारी दी और डेमन्स्ट्रेशन की मदद से बहुत ही आसान तरीक़े से ग्रामीण को प्रदर्शनी प्रदर्शित की।

जिसमे आपदा का परिचय, आपदा में क्या करे, क्या नहीं करे, एनडीआरएफ़ की भूमिका एवं महत्व, भूकंप से बचाव, भूकंप से पूर्व, के दौरान, एवं बाद की कार्यवाही, भूकंप के दौरान ड्राप, कवर, होल्ड की तकनीक, प्राथमिक उपचार,खून नियंत्रण की तकनीके, CRP, FBAO (Choking), बहुत ही कम लागत और देशी तरीक़े से बनाये जाने वाले इंप्रूवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइसेज, आपदा के दौरानलिफ़्टिंग एवं मूविंग के तरीक़े, इंप्रूवाइज्ड स्ट्रेचर, और अग्नि शमन यंत्र को सही तरीक़े से चलाने की (PASS) विधि के बारे में काफ़ी विस्तार पूर्वक लेक्चर एवं प्रदर्शन के माध्यम से समझाया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मौक़े पर ही अभ्यास भी किया। अंत में जीवन ठाकुर ने पूरी एनडीआरएफ़ की टीम और 14वी वाहिनी के कमाण्डेंट बलजिंदर सिंह और अन्य सभी अभिकारियो और टीम कमाण्डर इन्सपेक्टर तेज सिंह का आभार जताया जिनकी टीम ने सभी प्रकार की आपदा से निपटने से संबंधित तकनीकें सिखायी। इनके साथ साथ प्रधान कमाद, प्रधान कोहिला ने भी अपने संबोधन में एनडीआरएफ़ की टीम और कमांडेट महोदय बलजिंदर सिंह का आभार जताया। इसके अलावा एनडीआरएफ़ की टीम ने संवेदनशील जगह फ़्लेल्ह नाला और बानीगाड़ का भ्रमण भी किया। ग़ौरतलब है पिछले बरसात के दिनों में ये जगह बहुत ज़्यादा संवेदनशील थी। आउटर सिराज (आनी एवं निरमंड ) को ज़िला मुख्यालय से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क NH 305 इसी संवेदनशील जगह से होकर गुजरती है। इसी तरह की जानकारी हर पंचायत में दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!