अटल शताब्दी वर्ष की भारतीय जनता पार्टी लाहुल-स्पीति द्वारा की जा रही है रुपरेखा तैयार

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, केलांग।

भारतीय जनता पार्टी लाहुल-स्पीति द्वारा अटल शताब्दी वर्ष की रुपरेखा तैयार की जा रही है जिसमें हमारे साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रिगजिन समफेल हायरापा एवं भाजपा उदयपुर मंडल अध्यक्ष किशोरी रावत जी सहयोग कर रहे हैं।

अटल जी कि हिमाचल प्रदेश के साथ काफी गहरा रिश्ता रहा है खासकर मनाली के साथ तो उनका भावात्मक रिश्ता रहा है और पड़ोसी ज़िला होने के नाते लाहुल-स्पीति को भी इस रिश्ते से बहुत लाभ मिलता रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण अटल टनल है, जिसकी वजह से लाहुल-स्पीति का कायाकल्प हुआ है। मनाली में अक्सर उनका प्रवास रहता था। मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है मनाली को भी अटल जी के नाम से देश दुनिया में एक अलग पहचान मिली है क्योंकि मनाली को उन्होंने अपना दूसरा घर माना है।वे एक महान विद्वान, कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक कवि भी थे उनकी रचनाएं आज भी लोगों के दिलों दिमाग में अपनी एक अलग छाप छोड़तीं हैं। ऐसे महान शख्सियत को याद करते हुए हमें गौरव की अनुभूति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!