Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज आनी
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी जिला कुल्लू ने शैक्षिक तथा सह – शैक्षिक प्रत्येक क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन निरंतर जारी रखा है । विगत दिवस मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पढ़ाई में अव्वल प्रदेश के 50 विद्यार्थियों को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के लिए शिमला से हरि झंडी दिखाई । इन विद्यार्थियों में पीएम श्री विद्यालय आनी के दो विद्यार्थी अनुज कुमार कक्षा दस जमा एक तथा आर्यन कक्षा दस जमा दो शामिल हैं । दोनों विद्यार्थी आनी खंड के बैहना गांव से संबंध रखते हैं तथा सांस्कृतिक स्पर्धाएं में इन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।
पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान , उप प्रधानाचार्य श्यामानंद , राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता कुंदन शर्मा, एस एम सी अध्यक्ष रमेश कुमार सहित सभी शिक्षकों तथा एस एम सी सदस्यों ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं । ये विद्यार्थी राज्य स्तरीय दल के साथ सिंगापुर तथा कंबोडिया में 17 फरवरी तक वहां की शैक्षिक प्रणाली, संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों आदि का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे । पाठशाला की शास्त्री शिक्षिका आशा कुमारी का चयन भी 21 फरवरी से अंतराष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के लिए हुआ है तथा प्रवक्ता कुन्दन शर्मा का नाम भी प्रस्तावित है ।
पीएम श्री विद्यालय के दो विद्यार्थियों जमा दो के हरीश कुमार तथा कक्षा दसवीं के दिव्यांश ने जनवरी माह में तमिलनाडु के त्रिचरपाल्ली में दस दिवसीय राष्ट्रीय जमूरी में भाग लिया । जनवरी माह में ही पाठशाला की जमा एक की छात्रा अमृता ने राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया ओपन स्लिमबम प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता । इससे पूर्व पाठशाला के सांस्कृतिक दल इसी वर्ष जनवरी माह में भोपाल तथा ग्वालियर में सम्पन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।
शैक्षिक क्षेत्र में पाठशाला के बोर्ड परीक्षा परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहे हैं तथा प्रतिवर्ष टॉप तें मेरिट सूची में विद्यालय के विद्यार्थी स्थान प्राप्त करते रहे हैं । विद्यालय से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी प्रतिवर्ष नीट , जे ई मेंस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हैं ।
पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु पाठशाला में प्रवेश लेने की अपील की है । उन्होंने कहा कि पाठशाला को पीएम श्री योजना के अंतर्गत आगामी चार वर्षों में स्मार्ट क्लास रूम ,अटल टिंकरिंग लैब, हर्बल गार्डन, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में दो करोड़ से अधिक बजट प्राप्त होगा जिससे शैक्षिक विकास को और बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 9 तक 13 फरवरी तथा कक्षा 10 से 12 में एक अप्रैल से प्रवेश आरंभ होगा । पाठशाला में स्टाफ पूरा है तथा अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में पढ़ाई करवाई जाती है ।