तूफान मेल न्यूज ,आनी
युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला कुल्लू के सौजन्य से नेहरू युवा मंडल धाराबाग द्वारा “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुआगी के खेल मैदान धाराबाग में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस दौरान कबड्डी और बैडमिंटन के खेल करवाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मीना देवी प्रधान महिला मंडल प्रांगचा द्वारा किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान तिन्दर और दूसरा स्थान गागनी की टीम ने प्राप्त किया।

जबकि बैडमिंटन सिंगल में पहला स्थान शैली ने झटका और दूसरे स्थान पर कृतिका ठाकुर रही। इसी प्रकार बैडमिंटन डबल में सपना और सुमन ने पहले स्थान पर बाजी मारी और दूसरे स्थान को पलक ठाकुर और साक्षी की टीम ने हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में महिला मंडल प्रांगचा, युवा मंडल धाराबाग , नोडल युवा मंडल गागनी और युवा मंडल तिन्दर की लड़कियों ने भाग लिया। विजेता टीम और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खेल युवा स्वयंसेवी लता ने “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” की शपथ भी दिलाई गई। प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।