Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज , मनाली
विंटर कार्निवाल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार कुमार साहिल व धीरज शर्मा के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में मनुरंगशाला के मंच पर स्टार कलाकार ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का झूमने पर मजबूर कर दिया। कुमार ने मनाली आप हमारी जान बन गई गाना गाकर मनाली वासियों को खुश कर दिया।
उन्होंने ये दिल है मुश्किल, कैसे हुआ, बचना ए हसीनों, बदन ओऍ सितारे जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया। इससे पहले रोजी शर्मा ने बांके पट्टू आलिये, पहला पहला प्यार मेरा, इसा ग्रा देया,हाथा रुमाला, अमा जुले जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया। मशहूर लोक गायिका नीरू चांदनी ने भी खूब समा बांधा।
उन्होंने पिपली खाई लगी सीसी, इसा ग्रा देया नम्बरा हो, अमा जुले जैसे गाने गाए। मशहूर लोक गायक धीरज शर्मा ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करके नहीं, क्या हुआ तेरा बादा जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया।सांस्कृतिक संध्या में मनुरंगशाला मंच पर प्रदेशभर के कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कलाकारों ने कुल्लवी, हिंदी, चंबयाली, पंजाबी व फिल्मी गीतों व नृत्यों की प्रस्तुतियों से संध्या को आकर्षक बनाया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एचपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां मुख्य अतिथि पहुंचे। इनके साथ एसडीएम रमन शर्मा तहसील दार अनिल राणा विद्या नेगी उन्होंने प्रदेश वासियों को विंटर कार्निवाल की बधाई दी।
वायस ऑफ़ कार्निवाल के प्रतिभागियों ने दी पहली प्रस्तुति,,,
माल रोड में लगे मंच में भेज दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। शेलश बौद्ध, वनिष्का ठाकुर, अंकुश, पल्लवी शर्मा, स्मृति मल्होत्रा, राहुल, आर्चित शर्मा, दीपांशी गौतम, कार्तिक ठाकुर, हरीश ठाकुर, दिग्विजय ठाकुर, सागर कुमार, देवेश शर्मा, तनीषा सेठी, शिवम राणा, कोमल शर्मा, जवाहर लाल, खुशवंत, तरुण सहित 37 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इन 37 प्रतिभगियों में चयनित 20 प्रतिभागी मनु रंगशाला में प्रतियोगिता की पहली प्रस्तुति देंगे।