Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,मनाली । राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल के उद्घाटन करने मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे सबसे पहले सीएम ही हिडिंबा माता के मंदिर पहुंच कर झांकियों को हरी झंडी दिखाते थे लेकिन इस बार मुख्यमंत्री का दौरा एन मौके पर टल गया और बताया जा रहा है मौसम खराबी व सीएम की तबियत खराब होने के कारण सीएम नहीं आ सके। अपने गृह क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम में सीएम व्यस्त रहे और मनाली नहीं पहुंच पाए।
जिस कारण विंटर कार्निवाल का शुभारंभ चार घण्टे देरी से हुआ और विधायक भुवनेश्वर गौड ने बाद में झांकियों को हरी झंडी दिखाकर विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया।
मनुरंग शाला में रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ भी सीएम ने करना था, लेकिन ऐन मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के स्थगित होने की जैसे ही सूचना मिली तो पूरे मनाली में लोगों में निराशा ही नजर आई।
मुख्यमंत्री के कर्ई कार्यक्रम जहां धरे के धरे रह गए वहीं, कई लोगों की आशाओं
पर भी पानी फिर गया। लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री प्रवास में कई तोहफे देगें। मुख्यमंत्री के लिए शाही लंच व डिनर का कार्यक्रम रखा था वह भी धरा का धरा रह गया। यहां पर कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन भी होने थे वह भी धरे के धरे रह गए । इस स्थिति में हिंडिबा माता मंदिर में पूजा अर्चना जहां झाकियों को रवाना करना पड़ा।