तुफान मेल न्यूज, भुन्तर। सहायक अभियन्ता राम सिह यादव विद्युत उपमंडल भून्तर ने बताया की 11 के०वी० एच०टी० लाईन को बदलने के कारण 8 जनवरी 2025 एयरपोर्ट फीड़र के अन्तर्गत आने वाले जगहों ऑफिसर कॉलोनी, बोर्ड कॉलोनी शाड़ाबाई, लोअर शाड़ाबाई, परगानू, खोखन, बगाबाई, शिकारी व आस पास के ईलाकों में सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
8 जनवरी को भुन्तर् एयरपोर्ट फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
