तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू । जिला कुल्लू के अंतर्गत सैंज थाना में दो चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस दौरान चोरों से चोरी किया हुआ 20 तोला सोना भी बरामद कर लिया है। पुलिस थाना सैन्ज में अभियोग संख्या 81/24 अन्तर्गत धारा 305,331(4) बीएनएस के तहत यह कार्रवाई दर्ज की गई ।

जिसमें अन्वेषण को दौरान उच्च अफसरानवाला के उचित दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस टीम ने वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी पुष्प राज (26 बर्ष) पुत्र इंजन कुमार निवासी गांव व डाकघर नालागढ़ तहसील सैंज व शिवम राणा (26 वर्ष) पुत्र जोगीन्दर सिंह राणा निवासी गांव व डाकघर नालागढ़ तहसील सैंज को तलाश करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा चोरीशुद्दा सोने के आभूषण लगभग 20 तोला सोना भी बरामद किया गया ।
उपरोक्त आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 03 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।