तुफान मेल न्यूज, भुंतर
पार्वती घाटी से संबंध रखने वाले शेरा नेगी को जिला कुल्लू आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष नियुक्त बनाया गया है। यह नियुक्ति आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर व प्रदेश महासचिव राकेश मनधोत्रा ने की है। उन्होंने कहा शेरा नेगी पार्टी के कर्मठ नेता है । इस लिए इन्हें शीर्ष नेतृत्व ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है ।

इस लिए इन्हें जिला कुल्लू से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है और यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी। वहीं शेरा नेगी को अध्यक्ष बनने पर बधाई देने बालों का तांता लगा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने इसी कड़ी में नीरज सैनी, पुरूषोतम सिंह, अजय गौतम, संजीव, वासुदेव चोपड़ा को उपाध्यक्ष बनाया गया, डॉ इंद्रपाल को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। इसी के साथ प्रेम ठाकुर, विलमा ठाकुर, अजय कायथ व अभिषेक शर्मा को सहसचिव तथा अजय शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।