Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सी आर शर्मा तुफान मेल न्यूज, आनी
आनी के दुर्गम क्षेत्र लढागी स्थित जय देवता काली नाग फाटी बुच्छैर के नव निर्मित भव्य एव्ं अलौकिक मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 13 दिसंबर को होगी, जिसके सफल आयोजन के लिए मन्दिर कमेटी व कारकुनों तथा देवलुओं ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। देवता के कारदार रमेश ठाकुर ने बताया कि काठकुणी शैली में निर्मित जय देवता काली नाग के तीन मंजिला भव्य मन्दिर को प्राण प्रतिष्ठा के लिए ब्राह्मणों द्वारा सोमवार को पूजा पाठ व हवन यज्ञ आदि किए गए,
जिसमें देवता के मुख्य कारकून इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल रहे। देवता के कारकून एव्ं अनन्य भक्त देश राज ने बताया कि मन्दिर के गर्भ गृह में विधिवत पूजा पाठ के साथ ही देव वाद्य यंत्रों की गूँज के साथ देवता काली नाग अपने नव निर्मित भव्य एव्ं अलौकिक मन्दिर में प्रवेश हो गए।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अपने ईष्ट देवता का पाची फूल , धूप व अक्षत अर्पित कर उनका भव्य स्वागत किया और उनके सम्मान में मंगल गीत भी गाए। देवता के नए मन्दिर में विराजमान होने की खुशी में देवलू काफी उत्साहित दिखे।
अब आगामी चार दिनों तक मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मन्दिर के गर्भ गृह में ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन कारकुनों की मौजूदगी में पूजा पाठ व हवन यज्ञ किए जायेंगे। जिसकी पूर्णाहुति 13 दिसंबर को शिख फेर की रस्म के साथ होगी। मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति के लिए विभिन्न क्षेत्रों के देव समाज से जुड़े कारकुनों को भी आमन्त्रित किया गया है।
जबकि इस धार्मिक आयोजन की संपूर्णता के लिए आनी उपमंडल के समस्त विभागाध्यक्षों, सहित स्थानीय युवक मण्डल व विभिन्न महिला मंडलों को भी आमन्त्रित किया गया है। देवता के अराधक एव्ं सेबक पदम प्रभाकर ने बताया कि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन सभी भक्तों में धाम भी वितरित की जायेगी। इस धार्मिक आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है।