Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
स्पीति मैराथन को अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा राहुल जैन ने दिखाई हरि झण्डी
77 किलोमीटर की दौड़ मे 88 से अधिक प्रतिभागी शामिल
तुफान मेल न्यूज, काज़ा
भारतीय सेना एवं कमांडिंग ऑफिसर, 20 कमाव समदो के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार को स्पीति मैराथन 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लद्दाख के सैन्य कर्मी, विभिन्न श्रेणियों के युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और भारतीय सेना कर्मियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागी बड़ी संख्या में सुबह 4:30 बजे से ही कतार में खड़े हो गए और इन प्रतिभागियों में स्पीति मैराथन के लिए उत्साह देखा गया।स्पीति मैराथन को अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा राहुल जैन ने सुबह 5 बजे हरी झंडी दिखा कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काज़ा से समदो के लिए रवाना किया रवाना किया। 77 किलोमीटर की दौड़, जिसमें 88 से अधिक प्रतिभागी शामिल थे। इसी प्रकार समदो-गियू-हुरलिंग-समदो मैराथन को मैजर जनरल जे. चंद्रन और कर्नल रवी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 42 किलोमीटर की इस दौड़ में 80 से अधिक धावक शामिल थे। उन्होंने कहा कि स्पीति मैराथन का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में भारतीय सेना की प्राथमिकताओं को उजागर करने के साथ ही स्थानीय संस्कृति और सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना है।उन्होंने कहा कि मैराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ का दल तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को भी इसी प्रकार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समदो-गियू-समदो 21 किलोमीटर की दौड़ और समदो- गियू- समदो 10 किलोमीटर की दौड आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। -0-