तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,,,
कुल्लू के अटल सदन में पांच दिवसीय टांकरी लिपि की कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। इस कार्यशाला में जिला भर से प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं और टांकरी लिपि को सीख रहे हैं। यह आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर टांकरी के विद्वान एवं प्रशिक्षक यतिन पंडित ने बताया कि टांकरी लिपि के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है।

नई पीढ़ी भी टांकरी लिपि को सीखना चाहती है ताकि हमारी पुरानी संस्कृति व सभ्यता जीवित रह सके और उसके बारे में ज्ञान अर्जित हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टांकरी को सीखे ताकि आजतक जो छुपी जानकारियां हैं उसका पता लग सके। उन्होंने कहा कि बहुत सारे ग्रन्थ व इतिहास टांकरी लिपि में लिखित है।

इसके अलावा देवी-देवताओं का इतिहास भी टांकरी लिपि में है। यदि सभी को टांकरी आएगी तो वे पुराने इतिहास को जान सकते हैं। इसके अलावा इस अवसर पर जय कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय टांकरी कार्यशाला में बहुत सारे युवा इसको सीखने आ रहे हैं जो खुशी की बात है।