Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, रुद्रप्रयाग।
उतराखंड में बारिश ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है। वहीं आजकल केदारनाथ की यात्रा के लिए लाखों श्र्दालु जा रहे है वहीं आज सुबह ही केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, पांच यात्री घायल हो गए हैं। यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है।वहीं, घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे आपदा कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं।जिसकी चपेट में आने से कुछ यात्री मलबे में दबे हुए हैं। यह सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षाकर्मी जिनमें एनडीआरएफ, डीडीआरफ, वाईएमएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां राहत और बचाव का काम शुरू किया गया।