Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
आनी में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
छविंद्र शर्मा तूफान मेल न्यूज आनी। सामाजिक न्याय एव्ं अधिकारिता विभाग द्वारा गुरुवार को
अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस एस डी एम सभागार में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एसडीएम आनी नरेश वर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उनके साथ प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान.नगर पंचायत अध्यक्षा सरसा देवी. पार्षद शशि मल्होत्रा. होमेश्वरी जोशी. अनुपमा. एसडीओ दिलबरु देवी तथा ज्ञान विज्ञान समिति अध्यक्ष उत्तम कौशल व प्रवक्ता कुंदन शर्मा आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग ने विभाग द्वारा शिशु, किशोरियों तथा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सायिकाओं के अलावा आशा वर्कर तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एकल गान, समूहगान. भाषण तथा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्य क्रम में खूब समा बाँधा। वहीं स्वयं सहायता समूह बटाला की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित लघु नाटिका ने खूब वाहवाही लूटते हुए समाज को बेटी बचाने और महिलाओं के सम्मान का संदेश दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के
मुख्यातिथि एसडीएम नरेश वर्मा ने
कहा कि महिलाएं आज कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में पुरुष के समान अग्रिम पंक्ति में खड़ी नजर आती है।जबकि आज शिक्षा. सांइस एव्ं टेक्नोलॉजी. सरकारी क्षेत्र.राजनीति स्पेस सहित अन्य क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं। जबकि वे परिवार की जिम्मेवारियों के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं। एसडीएम ने कहा कि अभी भी लिंगभेद को तोड़ने के लिए हमें और प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं के प्रति सामाजिक कुरीतियों का डटकर विरोध करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि यदि एक महिला शिक्षित होती है तो एक पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है।
उन्होंने इस मौके पर महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा पारंपरिक प्राचीन व्यजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को आईसीडीएस विभाग तथा ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से सम्मानित किया गया। जिसमें मीना राम को बेस्ट पर्यवेक्षक. प्रभा.पार्वती.अंजना.हेड कांस्टेबल कृष्णा.आशा वर्कर सावित्री देवी सहित अन्य महिलाओं व सरकारी कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौके पर एसडीएम नरेश वर्मा के साथ सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग, नगर पंचायत अध्यक्षा सरसा देवी,प्रधानाचार्य अमर चौहान, एस डी ओ दिलबरु देवी,नगर पंचायत पार्षद शशि मल्होत्रा,होमेश्वरी जोशी. अनुपमा. स्वास्थ्य शिक्षक गोपी चन्द शर्मा. प्रवक्ता कुंदन शर्मा तथा श्यामा नन्द सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्वयं सहायता समूह व ज्ञान विज्ञान समिति की महिलाएं मौजूद रहीं।