आधुनिक बस अड्डे में चारों तरफ फैली है गंदगी, लोगों के बीमार होने का अंदेशा
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
https://youtu.be/OAE8kCj_GUk?si=a_iC8fnd2Ie-gS9K
जिला मुख्यालय कल्लू के फरवरी में हाल ही में तैयार आधुनिक बस अड्डे में गंदगी का आलम है बस अड्डा के चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिसे यहां आने वाले सैलानियों का इस तरह फैली हुई गंदगी से स्वागत किया जा रहा है जबकि बस अड्डा प्रबंधन और भवन व कंपलेक्स संचालक कंपनी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। हालांकि यहां आलीशान कंपलेक्स बनाने वाली कंपनी संचल कौन है आधुनिक सुविधा प्रदान करने का दावा किया था लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है जिस तरह से चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हैं और बियर और शराब की बोतले बिक्री पड़ी है उसे बस अड्डा संचालन कर रही कंपनी के प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हालांकि बस अड्डा परिसर का निर्माण बेहतर तरीके से हुआ है लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ महीनो से यहां गंदगी पसरी हुई है उसे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और लोगों के बीमार होने का अंदेशा बना हुआ है।

स्थानीय निवासी एवं वरिष्ठ नागरिक माधव कैलाश शर्मा का कहना है कि बस अड्डे के चारों तरफ फैली गंदगी से लोग बीमार होने लगे हैं इस तरफ प्रशासन के साथ-साथ बस अड्डा प्रबंधन को भी ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि बस अड्डे के आसपास लोग शाम के समय शराब पीने बैठते हैं और खाली बोतले यहां फेंक कर निकल जाते हैं जिसके चलते बस अड्डे के आसपास बोतलों के ढेर लग गए हैं जबकि दुकानदार भी अपनी गंदगी को पास में ही फेंक देते हैं जिससे यहां भद्दी तस्वीर यहां आने वाले पर्यटकों का मुंह चिढ़ा रहे हैं।
उधर बस अड्डा कॉप्लैक्स (आईएसबीटी) के इंचार्ज दीक्षित का कहना है कि मेरे ध्यान में मामला नहीं है। अगर ऐसा है तो देख कर सुधारा जाएगा।