Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,आनी
जिला स्तरीय आनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली फोक सिंगर ए.सी भारद्वाज. सुरेश शर्मा. हनी नेगी. राज ठाकुर. तथा शेर सिंह कौशल ने अपनी गायिका से आनीवासियों को खूब दीवाना बनाया। संध्या में जहाँ मशहूर लोक गायक ए.सी भारद्वाज . सुरेश शर्मा. हनी नेगी व राज ठाकुर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को जहाँ खूब दीवाना बनाया. वहीं लोक गायक शेर सिंह कौशल ने भी अपनी नाटियों से दर्शकों को नाचने पर विवश किया।
संध्या में हनी नेगी ने अपनी मधुर आवाज में ” पता बी नी लागा… ” . ” हामा लागा तेरे दान्दों रा चाओ… ” . “बोतल रह गई थके… “. तथा तुम्हे हेरे बिछुडू म्हारा.. ” के अलावा अन्य पहाड़ी गीतों की झड़ी लागांकर दर्शकों को खूब झुमाया। वहीं नटखट अदाकार गायक सुरेश शर्मा ने अपने कार्यक्रम का आगाज शिव स्तुति से किया और उसके बाद ” आनी लागा मेडा.. “. ” लच्छी लच्छी लोक गलान्दे… “. ” चम्बा आर की नदियाँ पार… ” के अलावा अन्य कई पहाड़ी गीतों की दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को खूब दीवाना बनाया। वहीं अगली प्रस्तुति में फोक सिंगर राज ठाकुर ने भी स्टेज पर आते ही अपनी लोक गायिकी खासा धमाल मचाया। राज ठाकुर ने “दिलडू लूटो ठेऊगारिये झुमके बाडीये.. “.” बड़े नखरे शोरीये.. “. ” हाँ तेरा मजनू.. “.तथा ” मेरा तू दिल ले गई रे.. ” सहित अन्य मधुर गीतों की प्रस्तुति से आनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाया। जबकि स्थानीय लोक गायक शेर सिंह कौशल ने अपनी नाटियों की प्रस्तुति से दर्शकों को नाचने पर विवश किया। उन्होंने “श्रृंगा ऋषि . ‘देवता खुड्डी जल तथा “तारा नर्से.. “. आदि नाटियों के अलावा ” ताता ताता खिचड़ू..” जैसी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता। संध्या की अंतिम प्रस्तुति में हिमाचल के फेमस स्टार गायक एस.सी भारद्वाज के मंच पर आते ही दर्शकों से खचाखच भरा पंडाल सिटियों से गूंज उठा। एसी भारद्वाज ने अपने कार्यक्रम का आगाज गणेश स्तुति से किया और उसके बाद. दर्शकों पर अपनी गायिका का जादू बिखेरते हुए.. बदन पे सितारे लपेटे हुए.. “.देखा एक ख्बाब तो.. “.” हाँए मेरिये तिन्गा धिंगीये.. “. देखा न हाए रे… “.” तथा काँची रे काँची रे.. “. जैसे गीतों की दमदार प्रस्तुति से दर्शकों सहित
मुख्यातिथि व गणमान्य अतिथियों को खूब नचाया। संध्या में मंच का संचालन मशहूर एंकर सिमरन भारद्वाज व शशि के अलावा ललित शर्मा व दीवान राजा ने किया। संध्या में स्थानीय कलाकार टीकम कश्यप . ज्योति सुमन व मोहर सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
संध्या में मुख्यतिथि प्रधान भीम सेन ठाकुर. निशु नेगी. भूपेंद्र भुप्पी. सुभाष. रामकृष्ण. प्रताप ठाकुर सहित अन्य कई पंचायत प्रधान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।