Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
शोभला साथी ट्रस्ट ने CPS सुंदर ठाकुर का जन्मदिन,धूमधाम से मनाया।अस्पताल में फल बांटे और, रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सबसे पहले सुंदर ठाकुर ने अस्पताल जाकर मरीजों व तमीरदारों को फल-फ्रूट बांटे,उसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं दिन को अस्पताल के मरीजों व तामिरदारों को दोपहर का भोजन भी परोसा गया। इस अवसर पर सुंदर ठाकुर को बधाई देने का तांता लगा। तूफान मेल न्यूज की तरफ से भी सुंदर ठाकुर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
विस्तृत समाचार:
59 साल के हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर , 59 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिया जन्मदिन पर तोहफा
शोभला साथी ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया सुंदर ठाकुर का जन्मदिन,अस्पताल में बांटे फल,किया रक्तदान
कुल्लु।
शोभला साथी ट्रस्ट ने सीपीएस सुंदर ठाकुर का जन्मदिन,धूमधाम से मनाया।अस्पताल में फल बांटे और, रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सबसे पहले सुंदर ठाकुर ने अस्पताल जाकर मरीजों व तमीरदारों को फल-फ्रूट बांटे,उसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं दिन को अस्पताल के मरीजों व तामिरदारों को दोपहर का भोजन भी परोसा गया। इस अवसर पर सुंदर ठाकुर को बधाई देने का तांता लगा। तूफान मेल न्यूज की तरफ से भी सुंदर ठाकुर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के 59 वीं जन्मदिवस पर आज क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लु में एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया तत्पश्चात उनके साथ 58 अन्य लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना अपना बेशकीमती योगदान दिया । वहीं अस्पताल में मरीज़ों को दूध व फल भी आवंटित किया गया । इस के बाद शोबला साथी ट्रस्ट द्वारा तमाम रक्तदाताओं , मरीज़ों के तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के सुपुत्र भावीक ठाकुर , सुंदर ठाकुर की धर्मपत्नी इंद्रा ठाकुर व बहु ने सबको भोजन परोसा व स्वयं भी तमाम लोगो साथ बैठ भोजन ग्रहण किया और 59 रक्तदाताओं को शोबला साथी ट्रस्ट के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भी आवंटित किया गया।