तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
मंडी लोकसभा सीट से BJP की उम्मीदवार बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज कुल्लू-मनाली के दौरे पर है। खास बात यह रही कि कंगना कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में जैसे ही पहुंची तो वह कुल्वी अंदाज व परंपरा व वेशभूषा में नजर आई।

कंगना कुल्वी चित्रा पट्टू पहन कर यहां पहुंची और सिर पर हरी टोपी पहनी हुई थी। कंगना को कुल्वी अंदाज में देखकर सभी हैरत में रह गए।


वहीं इस दौरान बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी सहित तमाम भाजपा के लोगों ने कंगना का जोरदार स्वागत किया और स्वागत में जमकर नारेबाजी की।