एचपीयू में प्रोफेसर थीं सिम्मी अग्निहोत्री
तुफान मेल न्युज, शिमला.
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का निधन हो गया है। उप मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने फेसबुक पेज पर शुक्रवार रात करीब 12:00 बजे इसकी जानकारी सांझा की है. उन्होंने लिखा है की हमारी प्रिय सिमी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोंदपुर जयचंद में अपने निवास पर उनकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हे हॉस्पिटल ले जाया गया और वही उनकी गंभीर हालत होने से चंडीगढ़ ले जा रहे थे, तो रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

आपको बता दे कि 12 फरवरी को उन्होंने बाथू में माता का जागरण रखा था, जिसकी तैयारियों में लगी हुई थी. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और सिम्मी अग्निहोत्री की शादी 8 अप्रैल 1992 को हुई थी। सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर आसीन थी.