लारजी-सैंज सड़क मार्ग लैंड स्लाईडिंग से वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बंद


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।।

जिला कुल्लू में सैंज घाटी को जोड़ने वाला लारजी-सैंज मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। बता दें कि सुबह करीब 7:00 बजे संपागनी नामक जगह पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरे और बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा।जिससे कि लारजी-सैंज सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया।

मार्ग बंद होने से निगम की बसों के साथ कई छोटे-बड़े वाहन फंस गए। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैंज स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि लोक निर्माण विभाग बंजार की टीम ने सड़क से पत्थरों व मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!