Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
माइटी इलेवन थलौट रही उपविजेता, जिला कांग्रेस महासचिव तेजा सिंह ठाकुर ने विजेता व उपविजेता टीम को वितरित किए इनाम
तूफान मेल न्यूज ,सैंज। लक्ष्मी नारायण मैदान में बीते एक माह से चल रही नमो लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। 62 टीमों के बीच हुए मुकाबले के उपरान्त नाही इलेवन टीम सुचेहन ने नमो लीग के खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर दी।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के महासचिव तेजा सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि पधारे। नमो लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक लक्ष्मी युवक मंडल तथा फाइनल मुकाबले की टीमों के खिलाड़ियों द्वारा लक्ष्मी नारायण मैदान सैंज में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया है। लक्ष्मी युवक मंडल रैला द्वारा संचालित नमो लीग क्रिकेट प्रतियोगिता बीते एक माह से लक्ष्मी नारायण मैदान सैंज में चल रही थी जिसमें कुल्लू ज़िला सहित प्रदेश के अन्य जिलों से 62 टीमों ने भाग लिया। शनिवार को फाइनल मुकाबले में माइटी इलेवन थलोट मंडी तथा नाही इलेवन सैंज सुचेहन की टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ।
माइटी इलेवन थलोट की टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 139 रनो का स्कोर खड़ा किया । जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नाही इलेवन टीम सैंज के खिलाड़ियों ने 12 ओवरों में 140 रनो का लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत हासिल कर नमो लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपनी टीम के नाम कर दिया। फाइनल मुकाबले में नाही इलेवन टीम के सोहन लाल को मैन ऑफ द मैच तथा माइटी इलेवन थलोट टीम के अजय को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का का खिताब दिया गया। विजेता तथा उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमे विजेता टीम को 51000 नकद राशि तथा ट्राफी दी गई जबकि उप विजेता टीम को भी ट्रॉफी के साथ 41000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को दिए संदेश में कहा कि खेलों को हमें जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। यह हमारे स्वथह्यर के लाभकारी है।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव जीत राम, पंचायत उप प्रधान इंद्र सिंह राणा, टेक सिंह,धनी राम, महेंद्र राणा, लक्ष्मी युवक मंडल के प्रधान मोहर सिंह,महासचिव रमेश धामी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।