Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
75000 की खरीदारी पर मिलेगी 10 फीसदी की छूट
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
भुट्टिको के प्रबंधक मंडल की बैठक पूर्व मंत्री अवं अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कई अहम् फैसले सभा के हित में लिए गए। भुट्टिको द्वारा अब ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए व ग्राहकों की मांग के अनुसार सस्ते रेट की शॉलों को अब कॉटन, पॉलीवूल , सिंथेटिक तथा और भी अन्य मिश्रित धागों से मफलर , स्टॉल, शॉलें , जैकेट्स , कोट , टोपियां इत्यादि उत्पादों को तैयार किया जायेगा। इसके अलावा ग्राहकों को और भी अतिरिक्त लाभ प्रदान किये जायेंगे जैसे की यदि कोई ग्राहक थोक में 75000 रूपये से अधिक के उत्पादों की खरीददारी करेगा तो उसे विशेष 10 % की छूट दी जाएगी।
सभा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा से दीपवाली तक अपने ग्राहकों को 10 % छूट दिए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया तथा बुनकरों को बोनस दिए जाने व् बुनकर सेवा केंद्र शमशी के सहयोग व् उनसे तालमेल रखकर नए डिज़ाइनो को बनाये जाने का फैसला भी बैठक में लिया गया।
इसके अतिरिक्त सभा निर्यात को बढ़ाने के लिए स्थाई नीतियों को बनाया जायेगा।जिस से भविष्य में सभा के उत्पादों की बिक्री के साथ साथ कुल्लुवी परम्परा व् वेशभूषा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायता प्रदान हो।
इस वर्ष भारी बारिश व् भू- स्खलन के कारण पुरे हिमाचल में बहुत नुक्सान हुआ है। सड़कों को हुए नुक्सान के कारण हिमाचल में प्रयटकों का आना भी बहुत कम हो गया है जिससे व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। इस तरह की विपरीत परिस्थियाँ होने के वावजूद भी भुट्टिको के कर्मचारियों व् बुनकरों द्वारा अपने एक दिन के वेतन को तथा संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा अपना एक दिन का भत्ता को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने का निर्णय लिया ।
इस बुरे वक्त में सभा के कर्मचारियों द्वारा अपनी तनख्वाह का 25 % हिस्सा सभा खात्ते में रखा गया था ताकि सभा को आ रही कठिनाईओं को कम किया जा सके । बैठक में निर्णय लिया गया की चूँकि अब सेल बढ़ रही है इसीलिए यह राशि सभी कर्मचारियों को सभा द्वारा वापिस दी जाएगी। जिसके लिए सभी कर्मचारियों व् अधिकारीयों ने सभा अध्यक्ष महोदय ने धन्याबाद किया।