Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर कुल्लू के देव सदन में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाहुल स्पीति के विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रवि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान घाटी के लोगों के साथ जहां विधायक रवि ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस का जोरदार जश्न मनाया, वहीं लाहुल स्पीति, पांगी, भरमौर, कुल्लू और किन्नौर के कलाकारों ने भी धमाकेदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर लाहुल स्पीति व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोक कलाकारों को भी इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रवि ठाकुर द्वारा सम्मानित भी किया गया।
देव सदन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों की झलक भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। लाहुल स्पीति के पारंपरिक गीतों ने जहां माहौल को रंगीन बना दिया, वहीं युवा कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां रंगारंग कार्यक्रम की दी गई। इस अवसर पर लाहुली नृत्य के अलावा कुल्लवी नाटी, चंबा, पांगी, भरमौर और किन्नौर की संस्कृति से भी लोगों को रूबरू करवाया गया। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि वे अपने आप को सौभाग्य शाली मानते हैं कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का दूसरी बार लाहुल स्पीति की जनता ने दिया है। उन्होंने इस दौरान सभी को अंतरराष्ट्रिय आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और देश के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय को और मजबूत करने के लिए वे लगातार प्रयास रत हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह में जनजातीय क्षेत्रों के कलाकारों ने जो रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी है वे काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कलाकारों का जोश देखते ही बनता था और लाहुल स्पीति के गीत की धून पर वे भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके। यहां बता दें कि लाहुल स्पीति के विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रवि ठाकुर ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी लोगों का विशेष अभार जताते हुए उन्हें यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में लाहुल स्पीति के विकास को रफ्तार देते हुए उसे शिखर पर पहुंचाएंगे। उक्त समारोह में उन्होंने लोगों को देश के उन आदिवासी दिग्गजों के बारे में भी बताया, जिन्होंने न केवल देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई थी, वहीं आदिवासियों के इतिहास पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में एक मशाल यात्रा का भी आयोजन किया गया।