HIMACHAL NEWS; अस्पताल में ऐतिहासिक न्यूरो सर्जरी डाक्टर कमल दत्ता की अदित्य उपलब्धी,कुल्लू अस्पताल में बिना आईसीयू और वेंटीलेटर के सफल ऑपरेशन

Last Updated:

HIMACHAL PRADESH; कुल्लू   कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत डॉ. कमल दत्ता ने एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अस्पताल में पहली बार न्यूरो सर्जरी की है, जिसमें मरीज के दिमाग में जाली लगाई गई है। यह सर्जरी न केवल जिला स्तर पर बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर भी अपनी तरह की पहली सर्जरी है जो पूरे देश में एक इतिहास रचा गया है। डॉ. कमल दत्ता एक सफल सर्जन हैं। विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन करने में महारत हासिल की है।

डॉ. कमल दत्ता ने कुल्लू अस्पताल में सैंकड़ों मरीजों को जीवनदान दिया है। जटिल से जटिल सर्जरी करने में भी सफल रहे हैं। क्षेत्रीय स्तर पर इस तरह की पहली सर्जरी करने पर डॉ. कमल दत्ता की हर जगह तारीफ हो रही है और उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है। उनकी इस उपलब्धि ने अस्पताल और मरीजों के लिए नई उम्मीदें जगा दी हैं।


कुल्लू जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है। विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर कमल दत्ता और उनकी टीम ने बिना आईसीयू और वेंटीलेटर के एक मरीज की न्यूरो सर्जिकल क्रेनियोप्लास्टी का सफल ऑपरेशन किया है। यह ऑपरेशन न केवल सफल रहा बल्कि मरीज को नया जीवन भी दिया गया।

23 वर्षीय मरीज सतीश को दो साल पहले सड़क हादसे में गंभीर चोट लगी थी।
हादसे में उसके माता-पिता की मौत हो गई थी।
मरीज की खोपड़ी की हड्डी सड़ गई थी, जिससे न्यूरोसर्जिकल क्रेनियोप्लास्टी की आवश्यकता पड़ी।
विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर कमल दत्ता
एनेस्थेटिक्स डॉ. राजीव शाशनी, डॉ. ईशा और डॉ. अनु
ओटीए निर्मला, शिवानी और स्टाफ नर्स अंजलि
बिना आईसीयू और वेंटीलेटर के सफल ऑपरेशन।
डॉक्टरों की टीम ने मरीज को बचाने के लिए बड़ा जोखिम उठाया।
जिला रेड क्रॉस ने मरीज को आर्थिक मदद प्रदान की।

 

यह ऑपरेशन न केवल डॉक्टरों की विशेषज्ञता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सही मेहनत और समर्पण से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। इस तरह के ऑपरेशन सिर्फ आजीएमसी, पीजीआई व एम्ज जैसे बड़े अस्पतालों में होते आए हैं लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर यह देश का पहला ऑपरेशन है जिसके लिए डॉक्टरों की टीम बधाई की पात्र है।