आनी में हिम संस्कृति संस्था ने नवाजे मेधावी

Last Updated:

Hiamchal News ; आनी पंचायत समिति सभागार आनी में हिम संस्कृति संस्था द्वारा मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आयुष विभाग के प्रभारी बीएमओ डॉक्टर हरीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया। संस्था के अध्यक्ष शिव राज शर्मा ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। मंच संचालक् मधु शर्मा ने हिम संस्कृति सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था के कार्यक्रमों की सूची एवं पुरी रिपोर्ट प्रस्तुत् की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय केंद्रीय प्राथमिक स्कूल आनी के प्रभारी संजीव सूद ने की।

कार्यक्रम के पहले सत्र् में कविता पाठ में सरस्वती विद्या मंदिर आनी की छात्रा अंकिता ने सीखो चींटी से.अक्षित आर्यन ने मन करता है. कविता प्रस्तुति से सबका मन मोहा। इसके अलावा बिंदु छात्रा ने कोशिश करने बालो की कभी हार नही होती .मीनाक्षी ने किताबें .मन्नत ने उलझन है कैसी. कविताएं प्रस्तुत की है। सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा वर्णिका शर्मा ने मेरा हिमाचल मेरी शान.ईमानदार भोले भाले लोगों का निवास है प्यारा हिमाचल गीत एवं सुंदर भाषण दिया। सोनिया ठाकुर ने एक भारत श्रेष्ठ भारत सारिका ने मोबाइल आमजन का दुश्मन.नितिका ने 22 वीं सदी का भारत पर भाषण दिया। आदर्श बुनियादी शिक्षक संजीव सूद ने अपनी लिखी पुस्तक से एक बेहतरीन ग़ज़ल प्रस्तुत की।

एएमपी शिक्षण संस्थान की छात्रा तारा, मधु.सीता.रीना ने समूहगान पेश किया। दीवान राजा ने सोशल मिडिया और संस्कृति पर विचार प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि डॉक्टर हरीश शर्मा ने कहा कि आउटर सराज के हर गांव के छात्र शिक्षा के साथ खेलो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार भी आनी ब्लॉक की विभिन्न गांव की बेटियों ने दसवीं व जमा दो कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। मुख्यातिथि ने जमा दो कक्षा में टॉपर पूजा कश्यप को प्रशश्ती पत्र एवं पुरस्कार देकर समानित किया है। वहीँ शिक्षिका अनिता और सुमन् को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आनी ब्लॉक की राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला आनी के 10 विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं व एएमपी शिक्षण संस्थान की छात्राओं को बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वर्चूली माध्यम से एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह व बीडीओ आनी राजेंद्र चौहान ने भी आनी ब्लॉक के मेधावी छात्रों को बधाई दी।

इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि डॉक्टर हरीश शर्मा.स्कूल प्रभारी संजीव सूद. हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष छविंदर शर्मा. चमन शर्मा.दीवन राजा. जय सिंह. संजीव आर्यन तथा विनोद कुमार सहित संस्था के सभी सदस्य व स्कूली छात्र उपस्थित थे।